Delhi: दिल्ली में क्यों है पानी-पानी? सीएम केजरीवाल ने तुरंत सेना से मदद की मांग की

Delhi Flood: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना का पानी शहर के अंदर आने की वजह से आईटीओ और आसपास बाढ़ आ गई है. उन्होंने मुख्य सचिव को सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने के लिए निर्देश दिए हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Delhi Flood News: यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालात बने हुए है। सीएम केजरीवाल ने तत्काल भारतीय सेना से मदद की मांग की है. उन्होंने मुख्य सचिव को सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने के लिए निर्देश दिए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने सोमवार को शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं बाढ़ की वजह से दिल्ली में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. 

दिल्ली में पानी की कटौती पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बाढ़ आने की वजह से यमुना का पानी पंप रूम मशीन में आ गया है. अगर हम प्लांट को चलाएंगे तो उनमें करंट आएगा. जब तक पानी का स्तर कम नहीं होगा और पानी के स्तर कम होने के 24 घंटे बाद भी हम मशीन नहीं चला सकते, क्योंकि मशीनों को सुखाने में भी समय लगेगा.' 

इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, 'जिस तरह से यहां काम हो रहा है, हम सफल होंगे. यमुना का बहाव बहुत तेज है. उसे रोकना जरूरी है. यह समय किसी को दोष देने या टिप्पणी करने का समय नहीं है. अभी हमें टीम वर्क करने की जरूरत है. मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है.' 

बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने दिल्ली में बाढ़ के हालात को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली ने उन लोगों को वोट दिया है जो दिल्ली की मदद के लिए आज तैयार नहीं हैं. हर समय जब विपदा आती है तब काम करने की जगह वे (AAP) बोलते हैं कि ये गृह मंत्रालय का काम है, ये LG ने किया है, हरियाणा पानी छोड़ रहा है, पर काम नहीं करते. उनके बयान में पंजाब खो जाता है...कोरोना के समय में केंद्र ने उन्हें ऑक्सीजन दिया था लेकिन उनके पास ऑक्सीजन रखने के पर्याप्त साधन नहीं थे.'

दिल्ली में पानी-पानी

यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर चुका है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यमुना के आसपास रहने वाले लोगों को घर छोड़कर ऊपर के इलाकों में आना पड़ रहा है. दरअसल, ​हरियाणा, पंजाब से लगातार यमुना में पानी छोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि कल तक यमुना का जलस्तर कुछ कम हो सकता है.

calender
14 July 2023, 12:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो