Delhi Weather Update: दिल्ली को गर्मी से आज भी नहीं मिलेगी राहत, कुछ जगहों पर होगी बारिश

Delhi Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन और उमस भरी गर्मी रहेगी.

calender

Delhi Weather Update: दिल्ली में हुई लगातार बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी बनी हुई है. गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने भी हो सकती है. इसके साथ ही रविवार को उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. जिसमें अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

शनिवार को रही तेज़ धूप

शनिवार को भी तेज़ धूप और उमस भरी गर्मी रही. मौसम पूरा दिन करवट बदलता रहा. कभी बादल कभी धूप और इसके साथ ही तेज़ हवा भी रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है.

गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार,  कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. लेकिन इसके बाद भी रविवार को उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही दो दिन बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

95 दर्ज किया गया एयर इंडेक्स

दिल्ली का एयर इंडेक्स 95 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है. एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 109 था. फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 74, गाजियाबाद का 88, ग्रेटर नोएडा का 78, नोएडा का एयर इंडेक्स 92 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में है. गुरुग्राम का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 122 दर्ज किया गया.

हवा की गुणवत्ता रही सही

दिल्ली सहित एनसीआर के ज्यादातर शहरों में शनिवार को हवा की गुणवत्ता अच्छी रही. इसलिए हवा काफी हद तक साफ रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक ही रहेगी.
 

First Updated : Sunday, 23 July 2023