Delhi Yamuna Flood: PM मोदी ने फ्रांस से दिल्ली के LG को किया फोन, राजधानी में बाढ़ की स्थिति के बारे में ली जानकारी
Delhi Yamuna Flood: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ट्वीट कर जानकारी दी है जिसमें उन्होंने लिखा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली...
हाइलाइट
- PM मोदी ने LG को फोन कर दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बारे में ली जानकारी
Delhi Yamuna Flood: इस समय देश की राजधानी दिल्ली में पानी का खतरा मंडरा रहा है. हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का पानी दिल्ली के कई इलाकों में आ गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके चलते निज़ामुद्दीन इलाके में पानी मेट्रो रेलवे ट्रैक से कुछ ही नीचे है. DMRC ने सावधानी लेते हुए इस मार्ग पर मेट्रो की रफ्तार 30 किमी प्रती घंटे तक सीमित किया है.
इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर है. दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट किया कर जानकारी दी है कि "इस दौरान "माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से फोन करके दिल्ली में जलभराव और बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से हर संभव मदद लेकर दिल्ली के हित में उचित कदम उठाने का निर्देश दिया."
"Honourable Prime Minister Narendra Modi called from France and inquired about the waterlogging and flood situation in Delhi and the efforts being made to deal with it in detail. He directed to take appropriate steps in the interest of Delhi by taking all possible help from the… pic.twitter.com/PMlbNsRcQg
— ANI (@ANI) July 13, 2023
दिल्ली के DIG (NDRF) मोहसिन शाहिदी ने बताया, "यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर पर पहुंच गया है. इसके चलते दिल्ली के निचले इलाकों में काफी जगह पानी आ गया है. इन इलाकों में NDRF की 12 टीमें तैनात की गई थीं. आज हमने अतिरिक्त टीम लगाई हैं जिससे लोगों को तुरंत बचाया जा सके. हालात अभी नियंत्रण में है. मुझे लगता है कि कल तक स्थिति बहुत हद तक बेहतर होगी. यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे.
यमुना नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। pic.twitter.com/3pTUUO8AbG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023