दिल्ली: दिल्ली में बढ़ रहा है यमुना का जलस्तर, कई इलाके जलमग्न

Delhi: 45 सालों के बाद दिल्ली की यमुना ने एक बार फिर से लोगों को थर - थक कांपने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले की ऐसी ही डरावनी तस्वीर सन् 1978 में देखने को मिली थी.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Delhi: 45 सालों के बाद दिल्ली की यमुना ने एक बार फिर से लोगों को थर - थक कांपने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले की ऐसी ही डरावनी तस्वीर सन् 1978 में देखने को मिली थी. बारिश का कहर दिल्ली पर कुछ इस कदर बरसा है कि वह दरिया बन चुकी है, नीचले इलाके जलमग्न हैं. इस समय दिल्ली का हाल कुछ ऐसी है कि बारिश के कारण यमुना का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण आसपास के इलाकों में पानी भरना शुरु हो गया है. NDRFकी टीमें लोगों और जानवरों को सुरक्षित जगहों पर पंहुचा रही हैं. वहीं यमुना किनारे पर बसे हुए झुग्गी - झोंपड़ियों के लोग अपने सामान के साथ पानी में फंसे हुए नज़र आ रहें हैं. 

हरियाणा के हाथीकुंड बेराज की ओर से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में यमुना का लेवल सुबह 7 बजे के करीब 208.46 मीटर मापा गया है. बता दें की इस साल यमुना का जल स्तर बढ़ने से पीछले 45 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले साल 1978 में यमुना का पानी 207.49 मीटर के करीब मापा गया था. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो