Delhi Air Pollution: प्रदुषण से दिल्ली वालों को मिली राहत, AQI का लेवल हुआ डाउन, जाने मौसम का हाल
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायू प्रदुषण का लेवल कम हो गया है जिसकी वजह लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रविवा से मामूली सुधार हो देखने को मिल रहा है. आज यानी सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर 300 अंक से नीचे दर्ज किया गया है. लोधी रोड (IITM) मॉनिटरिंग स्टेशन ने AQI 95 दर्ज किया है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा कम हुआ है, लेकिन अभी भी यह गंभीर समस्या बनी हुई है. लोधी रोड स्थित आईआईटीएम निगरानी स्टेशन ने दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 195 रिकॉर्ड किया, जो कि सीपीसीबी द्वारा 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
हालांकि, प्रदूषण में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हवा अब भी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आम लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
दिल्ली में घटा प्रदुषण का लेवल
दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर हर साल बढ़ता है और इस साल भी हालात बहुत बेहतर नहीं हैं. कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. बावजूद इसके, राष्ट्रीय राजधानी इस समय देश के टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों में है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली बन गई थी, लेकिन अब कुछ सुधार दिख रहा है. हालांकि, प्रदूषण अभी भी लोगों की सेहत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
#WATCH | Delhi: A layer of haze shrouds the national capital as the air quality continues to deteriorate
— ANI (@ANI) November 25, 2024
(Visuals from Anand Vihar area) pic.twitter.com/wntTBQdQnM
कहां कितना दर्ज किया गया AQI
दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से, शादीपुर सोमवार सुबह 347 (बहुत खराब श्रेणी) के AQI के साथ सबसे प्रदूषित था, जबकि लोधी रोड स्टेशन पर सबसे कम AQI 95 दर्ज किया गया. वहीं आरके पुरम (275), सिरीफोर्ट (267), श्री अरबिंदो मार्ग (227), आईटीओ (234) और आईजीआई एयरपोर्ट (260) मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI नारंगी क्षेत्र या 'खराब' श्रेणी में था.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए दिल्ली में मध्यम कोहरे की संभावना जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिन में हल्की धूप से राहत मिल सकती है, लेकिन प्रदूषण और हवा की ठंडक का असर अभी भी बना रहेगा. लोगों को यात्रा के दौरान कोहरे और प्रदूषण के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है.