Doctor Javed Akhtar Murder Case: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में नीमा अस्पताल के अंदर डॉक्टर जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के एक दिन बाद, पुलिस दो किशोर आरोपियों में से एक को पकड़ने में कामयाब रही है, जिसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. दिल्ली डॉक्टर हत्या कांड में पुलिस को कई नई जानकारी मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूछताछ किया जिसमें पता चला है कि गोली मारने वाले का नर्स की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वहीं नर्स के डॉक्टर के साथ अवैध संबंध थे.
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हत्या की वजह के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गोली मारने वाले शातिर का अस्पताल में काम कर रही नर्स की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. वहीं नर्स का अफेयर डॉक्टर जावेद के साथ था. कहा जा रहा है कि डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. हत्या के बदले में नर्स के पति ने आरोपी को अपनी बेटी से शादी कराने का वादा किया था.
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि डॉक्टर जावेद अख्तर का अस्पताल में एक नर्स के साथ लव अफेयर था. दोनों के रिलेशन के बारे में नर्स के पति को भी थी जिसकी वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई भी होते थे. वहीं जिसने डॉक्टर जावेद को गोली मारी उसका नर्स की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. डॉक्टर जावेद को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने अपनी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और डॉक्टर जावेद को मौत की घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर नर्स ने पुलिस को संकेत दिए थे कि हत्या की साजिश उसके पति ने रची है.
दिल्ली के कालिंदी कुंज के जैतपुर इलाके में स्थित नीमा अस्पताल में दो किशोरों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यूनानी चिकित्सा (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के रूप में हुई है, जो अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थे. अख्तर की गुरुवार तड़के उसके केबिन में दो नाबालिग लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे. इलाज कराने के बाद आरोपी डॉक्टर से मिलने की मांग करने लगे. इसके बाद वे पीड़ित के केबिन में घुस गए और उस पर गोलियां चला दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. First Updated : Friday, 04 October 2024