दिल्ली एनसीआर में धूल का गुबार जानिए क्या है मौसम का हाल?

कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों का स्वागत मंगलवार सुबह धूल ने किया. दूर दूर तक आसमान में धूल की मोटी चादर दिखाई दी और धूल की वजह से शहर में विजिबिलिटी भी कम है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों का स्वागत मंगलवार सुबह धूल ने किया. दूर दूर तक आसमान में धूल की मोटी चादर दिखाई दी और धूल की वजह से शहर में विजिबिलिटी भी कम है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी गर्मी और तपिश के बीच आज मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिला. तो थोड़ा अंधेरा भी छाया रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राहत वाला एलान से भी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लेकिन इससे गर्मी से बहुत राहत नहीं मिलने वाली.

जहां दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के बीच आसमान में धुंध ने एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अब आप सोच रहे होंगे की रातों रात ये धूल कहां से आ गई. जबकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम साफ था. न बादल थे और न ही धुंध. लेकिन सोमवार रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं. उसी का नतीजा है कि अब आसमान में धूल की चादर देखी जा रही है.

आसमान में धूल छाने का दूसरा कारण पड़ोंसी राज्य भी है. दरअसल पड़ोसी राज्यों में रबी फसल की कटाई का काम चल रहा है और इसी के साथ पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले भी बढ़ गए हैं. काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के सैटेलाइट डेटा से पता चला है कि इस साल 16 अप्रैल से 14 मई के बीच पंजाब में 12,388 और हरियाणा में 2,968 खेत में आग देखी गई. हालांकि, यह पिछले साल की तुलना में फिर भी कम है, क्योंकि बारिश की वजह से फसल की कटाई में देरी हुई है. हालांकि इसका दिल्ली के एयर क्वालिटी पर बहुत ज्यादा नहीं होगा क्योंकि पराली जलाने का प्रभाव गर्मियों में तेज हवाओं की वजह से बहुत कम होता है. 
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. हालांकि विभाग ने मंगलवार को देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार 16 मई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.

Topics

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो