ED Raid: दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है. शनिवार को मंत्री के सरकारी आवास पर एजेंसी ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनके 9 परिसरों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार पता चला है कि चीन से हवाला जरिए पैसे को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं, वह एससी-एसटी, श्रम रोजगार, गुरुद्वारा चुनाव और सहकारी समितियों का काम संभालते हैं. पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान राजेंद्र पाल गौतम ने धार्मिक टिप्पणी की थी, इसके बाद उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी. जिसके बाद राज कुमार को मंत्री बनाया गया था. राज कुमार के सिविल लाइन्स स्थित आवास के कई ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई है. फिलहाल उनके घर के बाहर अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी तैनात की गई है.
राज कुमार आनंद के यहां छापेमारी उस वक्त हो रही है, जब आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय का समन भेजा गया है. इस नोटिस के अनुसार सीएम केजरीवाल को सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए जाना है. लेकिन बतयाा जा रहा है कि वह ईडी से मिलने से पहले राजघाट में जाकर महात्मा गांधी समाधि के पास जाकर प्रार्थना करने जा सकते हैं. First Updated : Thursday, 02 November 2023