Electricity Rate In Delhi: अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है। इससे दिल्लीवासियोंं को बड़ा झटका लग सकता है। जिसके बाद अब दिल्ली की बिजली के कीमतों में 10 प्रतिशत इजाफा हो सकता है।
रिलायंस एनर्जी की कंपनी (BSES) ने दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर (DERC) के सामने अर्जी लगाई। जिस पर (BSES) की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है।
दिल्ली सरकार ने 23 जून को ही एक नए टैरिफ को मंजूरी दी है। जिसके बाद दिन में बिजली की कीमतें वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक कम होंगी और वहीं रात में जब बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है उस समय कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। First Updated : Monday, 26 June 2023