Farmer Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मागों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के दिल्ली कूच के विरोध में मंगलवार 13 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है. इस दौरान केंद्र ने हाईकोर्ट को बताया कि हम MSP के मुद्दे पर किसानों के साथ बातचीत करना चाहते हैं.
किसान आंदोलन मामले पर पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने केंद्र के साथ- साथ हरियाणा और पंजाब सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट इस मामले पर 14 फरवरी गुरूवार को सुनवाई करेगा. इस दौरान दिल्ली सरकार भी अपनी बात रखेगी.
किसानों के दिल्ली चलों मार्च के मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी और कुछ सीमाएं भी सील कर दिए थे. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इसी घटनाक्रम के एक दिन बाद याचिका दाखिल की गई. First Updated : Tuesday, 13 February 2024