Kisan Andolan: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मुल्य (MSP) की कानूनी गांरटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा, पंजाब समेत अलग- अलग राज्यों से किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

इसके अलावा कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटीली तारों का इस्तेमाल कर किसानों को प्रवेश से रोकने की कोशिश की जा रही है. किसान संगठन दिल्ली की ओर से बढ़ रहें.

किसान
किसान

पूरी तैयारी में किसान

दिल्ली में प्रशासन ने किसानों की एंट्री को रोकने के लिए पूरी तैयारी की हो मगर किसानों ने इसको चकमा देने के लिए पूरी रणनीती तैयार कर रखी है. किसान इस रणनीति के जरिये पीएम हाउस, गृह मंत्री आवास का घेराव करने का इरादा रख रहे हैं.

जैसे की मालुम होगा कि पिछली बार भी किसान लंबी प्लानिंग के साथ चले थे. किसानों की इस मार्च से पहले KMSC की कोर केमटी और बड़े किसान नेताओं ने केरल, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडु के दौरा भी किया था.