Atishi On Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर, ईडी के समन पर बोलीं AAP नेता आतिशी

Arvind Kejriwal: तथाकथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर है.

calender

Arvind Kejriwal: मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. इस नोटिस से यह साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म करना है.

AAP को खत्म करना चाहती है बीजेपी: आतिशी

नोटिस के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. इस नोटिस से यह साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. वह तुम्हें बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वह किसी भी तरह फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाहते हैं ताकि आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सके. 

केजरीवाल रोक सकते हैं पीएम का विजय रथ!

उन्होंने कहा कि 2014 में जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्हें डर है कि केवल एक ही नेता उनके विजय रथ को रोक सकते हैं, वह हैं अरविंद केजरीवाल. दिल्ली की अब तक की जीतें इसका सबूत हैं. इसी डर से केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो साफ है कि पूरी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है.

इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि यह गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी तक ही सीमित नहीं है. इसके बाद अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी इसी तरह गिरफ्तार किया जाएगा. First Updated : Tuesday, 31 October 2023

Topics :