I.N.D.I.A Meeting: 'विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की चौथी बैठक, 13 सितंबर को दिल्ली में जुटेंगे सभी नेता
I.N.D.I.A Meeting: 28 दलों वाले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की अगली बैठक दिल्ली में होगी. 13 सितंबर को होने वाली इस बैठक की जानकारी गठबंधन के नेताओं ने दी.
हाइलाइट
- इसके पहले हो चुकी हैंं तीन बैठकें
- तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी
I.N.D.I.A Meeting: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की पिछली बैठक मुंबई में हुई थी, जिसमें सबी दलों के नेता शामिल हुए थे. अब 'इंडिया' की चौथी बैठक होने जा ही है. 13 सितंबर को दिल्ली में 'इंडिया' की बैठक होगी. इसकी जानकारी गठबंधन के नेताओं ने दी है. गठबंधन की पहली मीटिंग पटना में, दूसरी बेंगलुरु और तीसरी मुंबई में हुई थी.
शरद पवार के आवास पर होगी मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर ये मीटिंग होगी. इस मीटिंग में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बात की जाएगी. लोकसभा चुनाव- 2024 में बीजेपी के खिलाफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस बनाया गया है.
पिछली बैठक में बनी थी समिति
पिछले दिनों मुंबई में हुई इंडिया की मीटिंग में कई फैसले लिए गए थे. इसमें भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई थी. इस समिति में सबका काम अलग अलग रखा गया था, जो इलेक्शन में जीत दिलाने के लिए काम करेगी.
अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन
समिति के सदस्य में से एक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं. उन्होंने दावा किया है 'कि ईडी ने समन जारी कर उन्हें 13 सितंबर को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.'
इस बात की जानकारी बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक का ज़िक्र किया. उनका कहना है कि 'ईडी ने समन जारी कर मीटिंग वाले दिन ही पेश होने के लिए कहा है.'
समन्वय समिति में कौन कौन है शामिल?
शरद पवार और बनर्जी के साथ, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जदयू), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और माकपा के एक नेता शामिल हैं.