G20 Summit Delhi: बारिश से भारत मंडपम में भरा पानी, 'विकास तैर रहा है....'
G20 Summit Delhi: 9 सितंबर से दिल्ली में बारिश हो रही है, ऐसे में भारत मंडपम का एक वीडियो सामने आया है. इस पर कांग्रेस लीडर ने बीजेपी पर तंज कसा है.
हाइलाइट
- दिल्ली में रुकरुक कर हो रही बारिश
G20 Summit 2023 Delhi: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली है. शनिवार से ही दिल्ली में बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. लेकिन इसका असर जी-20 पर पड़ा है. सोशल मीडिया पर भारत मंडपम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ दिखा दे रहा है. इस पर कांग्रेस ने तंज़ किया है.
दिल्ली में मेहमानों की मेहमान नवाज़ी में कुदरत भी साथ दे रही है. जब से दिल्ली में जी-20 समिट स्टार्ट हुई है तभी से बारिश भी शुरू हो गई है. इस बारिश से कुछ परेशानियां शायद सामने आई हों, लेकिन इस बारिश का एक फायदा ये हुआ कि दिल्ली के तापमान में कमी आई है.
करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए 'भारत मंडपम' की तस्वीरें।
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 10, 2023
विकास तैर रहा है...https://t.co/EcQBcM7o7E
बीवी श्रीनिवास ने किया ट्वीट
भारत मंडपम के वायरल हो रहे वीडियो पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा 'करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए 'भारत मंडपम' की तस्वीरें. विकास तैर रहा है.'