score Card

G20 Summit in Delhi: इंडिया गेट पर पैदल चलने व साइकिल पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक

G20 Summit in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को लोगों से अपील की है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

G20 Summit in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को लोगों से अपील की है कि वे इंडिया गेट या कर्तव्य पथ पर घूमने और साइकिल चलाने से परहेज करें. 

दिल्ली के विशेष आयुक्त ने बताया कि 9 से 10 सितंबर को दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. राजधानी में बस और मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. हालांकि इस पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं.

यात्रियों को दिए गए मैसेज में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि समिट के दौरान कुछ पाबंदियों के बीच बस और मेट्रो सेवा चालू रहेगी. आवश्यक सेवाओं के लिए ऑनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी. लेकिन स्वीगी और डोमिनोज से फूड डिलीवरी पर नई दिल्ली में पाबंदी रहेगी. 

उन्होंने कहा कि केवल नई दिल्ली और NDMK क्षेत्र को नियंत्रित क्षेत्र में शामिल किया गया है. बस सेवाएं और मेंट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. प्रगति मैदान के पास सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जरूरी सामान के ऑनलाइन डिलीवरी को इजाजत रहेगी. 

calender
06 September 2023, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag