G20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक स्कूल, दिल्ली सरकार और एमसीडी के ऑफिस रहेंगे बंद

G20 Summit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इन तारीखों पर एमसीडी दफ्तर समेत सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.

calender

G20 Summit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इन तारीखों पर एमसीडी दफ्तर समेत सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.

भारत, जिसने दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता संभाली है, मंच के तत्वावधान में वैश्विक नेताओं और देश भर में 32 क्षेत्रों से संबंधित बैठकों की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है. कार्यक्रम का समापन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में सदस्य देशों की सरकारों और राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के साथ होगा.

शिखर सम्मेलन से पहले कारकेड रिहर्सल की सुविधा के लिए विशेष यातायात व्यवस्था के कारण सोमवार सुबह मध्य दिल्ली और गुरुग्राम की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात जाम हो गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि रिहर्सल के लिए विशेष व्यवस्था और प्रतिबंधों से सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरों मार्ग, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड के आसपास यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

खबर लिखी जा रही है... First Updated : Tuesday, 22 August 2023

Topics :