Delhi Weather Update News: दिल्ली कई दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रही थी. मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 जुलाई तक बारि होने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से तापमान में दो डिग्री गिरावट आएगी. आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
हल्की बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार है आगामी तीन दिनों में दिल्ली में कई जगह पर बारिश हो सकती है. जिसके बाद दिल्ली के टेम्प्रेटर में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. 16 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
बुधवार को शुरु हुई बारिश
बुधवार की सुबह से कई जगह पर हल्की हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक रहेगा. जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट के गर्मी से भी राहत मिलेगी.
साफ रही हवा
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली की हवा साफ रही. जिसमें एयर इंडेक्स 102 दर्ज किया गया. इसके साथ ही आने वाले कई दिनों तक लगातार हवा साफ ही रहने का अनुमान है.
कल से ही शुरू हुई बादलों की आवाजाही
बीते दिन शाम पांच बजे के बाद से ही बादल छाए हैं. मंगलवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था, और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. हवा में नमी का स्तर 83 से 60 फीसद के बीच रहा. इसके साथ ही बारिश से दिल्ली की हवा साफ रहेगी. मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 102 दर्ज किया गया. इसके साथ ही आने वाले कई दिनों तक हवा साफ ही रहने का अनुमान है. First Updated : Wednesday, 26 July 2023