हो गया ऐलान! सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे काम, पॉल्यूशन के चलते दिल्ली सरकार का फैसला

Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी सरकारी दफ्तरों से वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इस फैसले का उद्देश्य सड़क पर वाहनों की संख्या घटाना और प्रदूषण को नियंत्रित करना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Delhi Pollution News: दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बड़ी घोषणा की है. दिल्ली सरकार ने एमसीडी के दफ्तर अब सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे, जबकि दिल्ली सरकार के अन्य कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खोले जाएंगे.

इसके अलावा, दिल्ली और आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू ने भी इसी वजह से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का फैसला लिया है.  

प्रदुषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकारी कर रही काम

मौसम वैज्ञानिक डॉ. आनंद शर्मा का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कक्षाओं से प्रदूषण पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सकेगा, लेकिन इन उपायों से प्रदूषण को कुछ हद तक कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण का वर्तमान स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है और खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है.

इसके अलावा, जब लोग घर से काम करेंगे, तो सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी, जिससे वाहनों से निकलने वाले धुएं और जहरीली गैसों का स्तर घटेगा. इससे शहरी क्षेत्रों की हवा में सुधार हो सकता है. हालांकि, प्रदूषण में सुधार के लिए बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

बारिश से कम हो सकता है प्रदूषण का स्तर

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, अगर इस सप्ताह बारिश होती है तो प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है, क्योंकि बारिश से हवा में फंसे प्रदूषक तत्व बाहर निकल जाएंगे. इस समय, दिल्ली का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 421 तक पहुंच चुका है, जो बेहद खतरनाक स्तर पर है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे घरों से बाहर न निकलें और एन-95 मास्क पहनकर बाहर जाएं।

calender
20 November 2024, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो