Gujarat PASA Act: जल्द ही दिल्ली में लागू होने वाला है गुजरात यह का कानून, उल्लंघन किया तो मिलेगी कड़ी सजा

Gujarat PASA Act: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कुछ ही दिनों में गुजरात का पासा एक्ट लागू होने वाला है. दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने द गुजरात प्रिवेंशन ऑफ एंटी- सोशल एक्टिविटीज एक्ट PASAA लागू करने की सिफारिश की है..

calender

Gujarat PASA Act:  देश की राजधानी दिल्ली में अब ही कुछ ही दिनों में गुजरात का कानून लागू होने जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने द गुजरात प्रिवेंशन ऑफ एंटी- सोशल एक्टिविटीज एक्ट PASAA लागू करने की सिफारिश की है, इस संबंध में गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया. 


Gujarat PASA Act क्या है?

गुजरात का पासा एक्ट कानून अब दिल्ली में लागू होने वाला है तो आइये जानते है यह क्या है, इस कानून के अंतगर्त सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खतरनाक अपराधियों, अवैध शराब बेचने वालों, नशे के अपराधियों, ट्रैफिक कानून को तोड़ने वाले और अवैध तरीके से किसी की संपति को हड़पने वाले की ओर या कहे तो एक भाषा में गैर कानून तारीके से जो भी काम की जाने वाली असमाजिक और खतरनाख गतिविधियों को रोकने के लिए उन्हें ऐहतियातन हिरासत में लेने का प्रावधान है.


  First Updated : Sunday, 09 July 2023