Rat Miner: 41 मजदूरों की बचाई थी जान, लेकिन बदले में गिरा दिया मेरा ही घर- बोले वकील हसन
Delhi News:उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 41 लोगों को बचाया लेकिन बदले में हमें क्या मिला जानिए आखिर ऐसा क्यों बोले वकील हसन पढ़ें पूरी खबर
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रैट माइनर्स वकील हसन के घर पर बुलडोजर का एक्शन हुआ है. बीते साल 2023 के अंत में उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंस गए थे.
इस मामले पर DDA की ओर से बयान में कहा गया कि अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था. वहीं पुलिस ने कहा कि अवैध तीर बने कई और मकानों को गिराया गया है, वहीं वकीन हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके अगल- बगल के किसी हर पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं हुआ है.
वकील हसन के साथ रैट माइनर्स की टीम में मुन्ना, सोनू कुमार, परसादी लोधी और विपिन राजौत भी शामिल थे. इन्होंने 24 घंटे से भी कम समय में अपना काम पूरा कर दिया था. रैट होल माइनिंग छोटी सुंरग खोदकर कोयला निकालने की एक प्रकिया है. लेकिन 2014 में इसे बैन कर दिया गया था। हालांकि यह तकनीक सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए नया जीवन लेकर आई थी.
खबर अपडेट की जा रही है...