'नाखून उखाड़े, शरीर के हर हिस्से पर चोट', पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया पति, पीट-पीटकर कर दी हत्या

दिल्ली में एक युवक को अपनी पत्नी के साथ देखकर पति बौखला गया और उसने दोनों की पिटाई कर दी. पति ने पहले युवक के नाखून उखाड़े और फिर बुरी तरह टॉर्चर किया. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 16 दिसंबर को युवक की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, सोमवार को पति ने अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसके बाद पति अपना आपा खो बैठा और  रिश्तेदारों के साथ बुरी तरफ मारा पीटा, इतना ही नहीं उसके नाखून उखाड़ दिए गए. आरोपियों ने पीड़ित युवक के साथ इतनी बर्बरता की  कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है, जब मृतक रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया, "सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जब वह महिला के साथ उसके घर पर पकड़ा गया तो उसका पति गुस्सा हो गया. उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी." 

उसकी बॉडी के हर हिस्से पर चोटें थीं

मृतक के चाचा बंटी के अनुसार आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की. बंटी ने कहा, ‘‘उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया. उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं.’’ 

इस घटना को लेकर पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया. पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या व हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक पिता के साथ चलाता था ट्रक

ऋतिक वर्मा अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में किराये पर रहता था. परिवार में पिता प्रमोद वर्मा, मां अनिता वर्मा और दो बहने हैं. ऋतिक अपने पिता के साथ ट्रक चलाता था. परिजनों का कहना है कि ऋतिक की एक दोस्त शास्त्री पार्क में रहती है.

calender
17 December 2024, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो