BJP Meeting: बीजेपी केंद्रीय समिति की अहम बैठक आज, पीएम मोदी, अमित शाह समेत ये नेता होंगे शामिल

भाजपा ने अधिकतम जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, वह उन लोगों की थी जहां बीजेपी इससे पहले जीत नहीं पाई थी. इससे पहले अमित शाह के आवास पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई थी.

Sachin
Edited By: Sachin

BJP Meeting: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक दिल्ली में बुलाई गई है, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय जेपी नड्डा शामिल होंगे. बताया जा रहा है इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट पर मुहर लग सकती है. सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ की 35 सीट और मध्य प्रदेश की 50 सीटों पर अंतिम फैसला आ सकता है. मीटिंग कुछ देर में शुरू हो जाएगी, लेकिन पीएम मोदी शाम के समय में इस मीटिंग में शामिल होंगे. 

जहां बीेजेपी हारी उन सीटों की थी घोषणा 

बता दें कि भाजपा ने अधिकतम जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, वह उन लोगों की थी जहां बीजेपी इससे पहले जीत नहीं पाई थी. इससे पहले अमित शाह के आवास पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई थी. वहीं, पिछले महीने हुई बीजेपी की केंद्रीय बैठक में एमपी की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. इनमें अधिकतर वो सीटें थी, जिनमें बीजेपी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 

बीजेपी ने थोड़ी ने अपनी परंपरा 

भाजपा इस बार उन सीटों में जीतने का लक्ष्य बनाया है जहां पर पहले उसे हार का सामना करना पड़ा था. अबकी बार बीजेपी के आला-अधिकारियों ने अपनी परंपरा से हटकर इस बार विधानसभा की तारीखों के ऐलान से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. कहा जा रहा है कि 2024 की लोकसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ी चुनौती है. 

calender
13 September 2023, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो