Indian Air Force Day 2023: 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा भारतीय वायु सेना दिवस, जानिए कहा होगा एयर शो और थीम?

Indian Air Force Day 2023: भारतीय वायु सेना दिवस हर साल बड़े ही धूम धाम के साथ 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस साल यह रविवार के दिन पड़ रहा है. इस वर्ष भारत अपना 91वां इंडियन एयरफोर्स दिवस मना रहा है....

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • प्रयागराज में होगा एयर शो
  • 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा भारतीय वायु सेना दिवस
  • आसमानों में दिखेंगा 100 से अधिक विमानों का दम

Indian Air Force Day 2023: भारतीय वायु सेना दिवस हर साल बड़े ही धूम धाम के साथ 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस साल यह रविवार के दिन पड़ रहा है. इस वर्ष भारत अपना 91वां इंडियन एयरफोर्स दिवस मना रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि इस एयरफोर्स दिवस की स्थापना कब हुई थी और इसका इस वर्ष का क्य़ा थीम है. 

इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी जिसके बाद से ये हर साल इस दिन एक उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है और भारत जवानों के मन में एक अलग ही देशभक्ती और देश के प्रति अपना बलिदान देने की भावना जागृत होती है. भारतीय वायु सेना का संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है. 

हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाह हुआ था. आजादी के बाद 1 अप्रैल 1954 सुब्रोतो मुखर्जी को भारतीय वायुसेना का पहला वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया. साथ ही बता दें कि भारतीय एयरफोर्स का मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली में है. 

120 विमान उड़ेगा आसमान, दिखाएगा अपनी ताकत

इस साल का एयर डिस्प्ले गाजियाबाद के हिंडन की बजाय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा. भारतीय वायुसेना संगम क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाएगी. इस दौरान 10 अलग- अलग बेस से 120 विमान एयर शो में अपनी अपनी ताकत दिखाएंगे. इस साल होने वाले एय़र शो का हिस्स Mig फेमस Mig 21 का आखिरी प्रदर्शन होगा. इस 91 वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम को देखने करीब 20,000 से अधिक स्कूल बच्चे पहुंचेंगे. 
 

calender
07 October 2023, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो