G20 Summit: 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अपडेट
G20 Summit: आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना रहने की संभावना है, जिससे अगले 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
हाइलाइट
- जी-20 समिट के दौरान मौसम में होगी ठंडक
Delhi Weather During G20 Summit: दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान बारिश हो सकती है. G20 शिखर सम्मेलन से पहले, भारतीय मौसम विभाग ने 9 और 10 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में बादल छाए रहेंगे जिससे मौसम सुहावना रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में गर्मी से भी राहत मिलेगी.
9 सितंबर से होगी बारिश
9 से 10सितंबर को दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है. देश के मौसम विभाग ने कल से बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. इसमें आगे बताया गया कि 8 सितंबर को हवा की रफ्तार 5 से 10 किमी प्रति घंटे से चलेगी.
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगर शनिवार को हल्की बारिश होती है इससे रविवार को तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. जहां 9 सितंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, वहीं 10 सितंबर को यह 34 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दिल्ली का ट्रेफिक होगा प्रभावित
9 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हो रहे इस प्रेग्राम की वजह से दिल्ली में कई जगह के रास्तों को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कमर्शियल वाहनों, सिटी बसों, टैक्सियों और ऑटो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है.
ऑफिशियल बयान से पता चला कि जिस वक्त प्रतिबंध लगा होगा उस दौरान, 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक किसी भी ऑटो रिक्शा या टैक्सियों को नई दिल्ली जिले में संचालित या प्रवेश करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
हालाँकि, ये पाबंदियां वहां के निवासियों, होटल बुकिंग वाले टूरिस्ट्स या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे की यात्रा करने वालों पर लागू नहीं होंगे.