JLN Stadium: जवाहर लाल स्टेडियम में बड़ा हादसा, पंडाल गिरने से 8 लोग घायल... मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

New Delhi: दिल्ली में स्थित जवाहर लाल स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर पंडाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया है, इस घटना में अभी तक 8 लोग घायल हो गए हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

New Delhi: दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में पंडाल गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल होने के आशंका जताई गई है, आठ मजदूरों को तत्काल प्रभाव से पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. यह हादसा स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर हुआ है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. 

पंडाल के लिए मंगाई गई लोहे स्ट्रक्चर

हादसा होने के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई, खबर मिली है कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर दो के पास शादी के लिए पंडाल लगाया जा रहा था. इसके लिए वहां पर भारी मात्रा में लोहे की स्ट्रक्चर और अन्य सामान मंगाया गया. पंडाल गिरने से अफरा-तफरी मच गई और फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब यह घटना हुई तो उस वक्त ज्यादातर मजदूर पंडाल के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे. 

calender
17 February 2024, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो