Rishi Sunak: 'वो सच में एक भक्त हैं, अक्षरधाम मंदिर में पत्नि संग सुनक के दर्शन पर बोले ज्योतिंद्र दवे

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज (10 सितंबर) दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्नि संग दर्शन किए.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • लगभग 45 मिनट तक रहे मंदिर के अंदर

Rishi Sunak: 9 सितंबर को अक्षरधाम मंदिर जाने की बात पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं. रविवार की सुबह ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में जाके दर्शन किए. ऋषि सुनक पत्नी के साथ लगभग 45 मिनट मंदिर में रहे. अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने सुनक को एक सच्चा भक्त बताया है.

ऋषि सुनक के पूजा पाठ करने के बाद अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने बहुत देर तक पूजा की, जो उनके साथ थे वो कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे?' उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की, हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए. वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं.' 

'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि 'यह एक दम सच बात है. हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी. एक राजकीय नेता की नहीं थी. एक प्रधानमंत्री की नहीं थी.' UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)' के सवाल पर 

calender
10 September 2023, 09:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो