कैलाश गहलोत की BJP में एंट्री! केजरीवाल को छोड़ मोदी का थामेंगे हाथ

कैलाश गहलोत को लेकर सूत्रों का कहना है कि वो आज दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बीते दिन उन्होंने नजफगढ़ से विधायक गहलोत ने रविवार को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत आज भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, वह आज दोपहर 12.30 बजे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 

कैलाश गहलोत ने 19 फरवरी 2015 को दिल्ली सरकार में पहली बार परिवहन मंत्री के रूप में शपथ ली थी और तब से लगातार तीन बार मंत्री रहे. इस्तीफा देने से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

गहलोत ने आप पर उठाया सवाल

गहलोत का कहना था कि पार्टी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में इस हद तक डूब चुकी है कि दिल्ली की जनता के प्रति किए गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं. उनका आरोप था कि यमुना को साफ करने का सपना पूरा नहीं हो पाया और यमुना अब पहले से ज्यादा प्रदूषित हो गई है. इसके अलावा, शीशमहल जैसे विवादों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है. गहलोत ने कहा कि पार्टी अब लोगों के अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए काम कर रही है.

इन वजहों से छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ

गहलोत ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र से लड़ने में अधिक समय बर्बाद कर रही है, जिससे दिल्ली का वास्तविक विकास नहीं हो सका. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए की थी, और यही कारण था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया. इसी बीच, मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत के इस्तीफे को मंजूर करते हुए उनके सभी विभागों का कार्यभार अपने पास ले लिया है.

calender
18 November 2024, 11:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो