पदयात्रा में केजरीवाल पर हमला, AAP का बड़ा दावा, BJP पर लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है. इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दावा किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है. इस हमले के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दावा किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. AAP के नेताओं का कहना है कि यह हमला बीजेपी के इशारे पर किया गया है ताकि केजरीवाल की पदयात्रा को रोका जा सके और उनकी लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाया जा सके.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश है.उनका दावा है कि बीजेपी उनके कामों और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है और इसी कारण उन्होंने ये हमला करवाया. पार्टी का कहना है कि यह हमला लोकतंत्र पर भी हमला है, जो किसी भी राजनीतिक दल के लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो