केजरीवाल हैं भगवान और कृष्ण के अवतार...AAP नेता अवध ओझा बोले- कहीं PM न बन जाएं

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मूल निवासी अवध प्रताप ओझा 2 दिसंबर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भगवान बताया है. साथ ही साथ कृष्ण का अवतार भी कहा है.

calender

Delhi Assembly Elections: हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल भगवान हैं. वे कृष्ण का अवतार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई है कि 2029 में केजरीवाल प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अवध ओझा पटपड़गंज सीट से आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

समाज के कंस पीछे पड़े

AAP नेता ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी निश्चित तौर पर भगवान हैं. मैं उनको कह चुका हूं कि वे कृष्ण के अवतार हैं. जब भी कोई व्यक्ति समाज बदलने की कोशिश करता है और गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है, तो उसके पीछे समाज के कंस पड़ जाते हैं. भगवान कृष्ण जेल में क्यों पैदा होते, देवकी और वासुदेव ने क्या बिगाड़ा था… समाज के कंस नहीं चाहते हैं कि कोई गरीबों और मजलूमों के लिए काम करे, सताए हुए लोगों के लिए काम करे.’

अवध ओझा ने कहा, ‘दिल्ली की स्थिति पूरे भारत के लिए उदाहरण बनती जा रही है. सबकी हालत खराब है कि 2029 में कहीं केजरीवाल जी प्रधानमंत्री न बन जाएं. निश्चित तौर पर लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं, मैं तो कहता हूं कि वो भगवान हैं. उन्होंने शिक्षा फ्री कर दी. स्वास्थ्य को लेकर हमारे नेता की बहुत बड़ी दूर दृष्टि है.’

कौन हैं अवध ओझा?

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मूल निवासी शिक्षाविद् अवध प्रताप ओझा 2 दिसंबर को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. ओझा को लोकप्रिय रूप से ओझा सर कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कोचिंग संस्थानों में यूपीएससी अभ्यर्थियों को पढ़ाया है.

पार्टी में शामिल होने के दौरान अवध ओझा ने पत्रकारों से कहा था कि वे आप के हर निर्देश का पालन करेंगे. ओझा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी विवाद खड़ा किया जब उनसे पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के बारे में पूछा गया. राजनीति में आने से पहले ओझा यूपीएससी उम्मीदवारों को इतिहास पढ़ाते थे और खुद का कोचिंग संस्थान चलाते थे. ओझा के पिता माता प्रसाद ओझा गोंडा में पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी मां वकील हैं.
  First Updated : Tuesday, 24 December 2024

Topics :