Jantar Mantar पर केजरीवाल ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा

Kejriwal Protest Against BJP: दिल्ली के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 22 सितंबर को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे. बीते दिनों जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है, आतिशी जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kejriwal Protest Against BJP: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद केजरीवाल पहली बार जंतर-मंतर से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह के ठीक अगले दिन यानी 22 सितंबर को केजरीवाल विधानसभा चुनाव प्रचार की रणनीति का आगाज करेंगे. इस कार्यक्रम को ‘जनता की अदालत’ का नाम दिया गया है, जिसमें दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक और AAP नेता शामिल होंगे.

जंतर-मंतर पर इस कार्यक्रम के जरिए आम आदमी पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी. साथ ही AAP नेताओं के जेल जाने से पार्टी की छवि को जो नुकसान हुआ है, उसमें सुधार लाने की रणनीति पर जोर दिया जाएगा. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो