Sanjay Singh ED Raids: 'चुनाव नज़दीक आने पर सारी एजेंसियों को कर देंगे एक्टिव', ED के छापे पर बोले केजरीवाल

Sanjay Singh ED Raids: आज सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारी की. इस पर CM अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • आज सुबह संजय सिंह पर ED की छापेमारी
  • शराब घोटाले में अभी तक कुछ नहीं मिला- केजरीवाल

Sanjay Singh ED Raids: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि 'शराब घोटाला हम पिछले एक साल से देख रहे हैं. कहीं कुछ नहीं मिला. इन लोगों ने काफी छापेमारी की है. लेकिन अब तक शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला है.'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिला. चुनाव आने वाला जिसको देखकर ये सब किया जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा ये सारी एजेंसियों को एक्टिव कर देंगें.'

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

संजय सिंह के घर हुई छापेमारी पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि  'हम पिछले एक साल से शराब घोटाला देख रहे हैं. कहीं कुछ नहीं मिला, इन लोगों ने खूब छापेमारी की है. लेकिन अभी तक शराब घोटाले में कुछ नहीं मिल पाया है.' सीएम ने आगे कहा कि 'ये सब आने वाले चुनाव की वजह से हो रहा है. चुनाव जैसे ही नजदीक आता है ये सभी एजेंसियों को ​​सक्रिय कर देते हैं.'

आप प्रवक्ता रीना गुप्ता का बयान आया सामने

आम आदमी पार्टी दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह के परिसरों पर ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दे रही थी. इसी कड़ी में आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, 'संजय सिंह अडानी मुद्दे पर सवाल पूछा था, इसलिए उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों को इससे पहले भी कोई सुबूत नहीं मिला और आज भी कुछ नहीं मिला है.'

भाजपा को AAP से डर लगता है- आतिशी 

संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, 'सीबीआई-ईडी पिछले 15 महीने से इस कथित शराब घोटाले की जांच कर रही है. लेकिन उनको कोई सबूत नहीं मिला है. इससे ये पता चलता है कि बीजेपी AAP से डरती है और पीएम मोदी जानते हैं कि वह चुनाव हार रहे हैं.'

calender
04 October 2023, 12:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!