केजरीवाल के खिलाफ LG ने की NIA जांच की सिफारिश, 'सिख फॉर जस्टिस' से फंड लेने का लगाया आरोप

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन "सिख फॉर जस्टिस" से कथित तौर पर राजनीतिक फंडिंग प्राप्त करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन "सिख फॉर जस्टिस" से कथित तौर पर राजनीतिक फंडिंग प्राप्त करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है.

LG को शिकायत मिली थी कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई की सुविधा देने और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से भारी धनराशि - 16 मिलियन अमरीकी डालर - प्राप्त हुई थी.

 

आरोप है कि आम आदमी पार्टी को चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे. एलजी कार्यलय के सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल को इस मामले में शिकायत मिली थी इसमें आम आदमी पार्टी को चरमपंथी खालिस्तानी समूहों की ओर फंडिंग किए जाने के आरोप लगाए गए थे. साथ ही आरोपों की उचित जांच कराए जाने की मांग की गई थी.

LG साहब भाजपा के एजेंट हैं: AAP नेता सौरभ भारद्वाज

केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी बीजेपी के एजेंट हैं. यह बीजेपी के इशारे पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ उनकी एक और बड़ी साजिश है. बीजेपी दिल्ली की सातों सीटें हार रही है और इसलिए परेशान है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने रची थी ये साजिश.

calender
06 May 2024, 06:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो