Dry Day: दिल्ली में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार ने छठ पूजा पर किया ड्राई डे घोषित

दिल्ली अब साफ हो गया कि 19 नवंबर को शराब की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहेंगी. इस दौरान शराब की दुकानों पर मदिरा नहीं बेचा जाएगा.

Sachin
Sachin

Chhath Puja 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ का पर्व 17 नवंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है और यह त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत नहाय खाय से शुरु हो जाएगी. वहीं, छठ के दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन सुबह में सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा है. छठ पर्व में संतान की लंबी आयु और परिवार में सुख समृद्धि के लिए किया जाता है. छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि छठ पूजा वाले दिन केजरीवाल सकार ने ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया है. 

आबकारी विभाग ने छठ पूजा पर ड्राई डे घोषित किया 

दिल्ली में अब साफ हो गया कि 19 नवंबर को शराब की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहेंगी. इस दौरान शराब की दुकानों पर मदिरा नहीं बेचा जाएगा. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के आबकारी विभाग ने अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि चार सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा) 28 अक्टूबर (वाल्मीकी जयंती), 12 नवंबर (दीपावली), 27 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) को बंद रहेंगी. 

दिल्ली सरकार देश में सबसे ज्यादा ड्राई डे घोषित करती है

मालूम हो कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में एक ड्राई डे घोषित करती ही है, राजधानी में एक साल में 21 ड्राई डे होते हैं. जो देश में सबसे ज्यादा हैं. ड्राई डे पर सभी सरकारी शराब की दुकानें बंद रहती हैं. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक ड्राई डे की एक लिस्ट जारी की थी. अगर कोई ड्राई डे का पालन नहीं करता है तो सरकार की ओर से कार्रवाई होती है. 

calender
17 November 2023, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो