भगवान कृष्ण यदुवंशी नहीं, जाट थे! नंदगांव में लिखा गया विवादित संदेश, पुलिस ने लिया एक्शन

मथुरा में एक व्यक्ति ने नंद गांव के घरों की दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति जाट लिखवा दिया. इसका जमकर विरोध हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने फिर इस पर एक्शन लिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नंद गांव में भगवान श्री कृष्ण को लेकर एक विवाद पैदा हो गया. कुछ दीवारों पर श्री कृष्ण की जाति को 'जाट' बताया गया, जिसके बाद बवाल मच गया. यह कार्य कुमार साहब सिंह नाम के एक व्यक्ति ने किया था, जिसने घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण के बारे में ऐसी बातें लिखवाई थीं. इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की और दीवारों पर लिखी गई बातों को मिटा दिया.

यह घटना मंगलवार को नंद गांव में हुई. जब लोगों ने घरों की दीवारों पर लिखी गई बातें देखी तो उन्होंने इसका विरोध किया और बरसाना थाना पहुंच गए. इसके बाद नगर पंचायत की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की.

विवाद के कारण

दीवारों पर लिखी गई बातों में भगवान श्री कृष्ण को जाट जाति का बताया गया था. नंद गांव में रहने वाले सुशील गोस्वामी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी बातें हैं. उनका कहना था कि ऐसा करके जातीय नफरत फैलाने की कोशिश की गई थी. उन्होंने बताया कि नंदगांव और बरसाना का इतिहास धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, और श्री कृष्ण के बारे में ऐसी बातें लिखकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.

पुलिस कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत ने FIR दर्ज कराई. पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विवादित टिप्पणियों को दीवारों से मिटा दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निरवाल ने बताया कि कुमार साहब सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.

calender
04 December 2024, 10:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो