इस शहर की हवा सबसे शुद्ध, दिल्ली वालों को लेनी चाहिए सीख! GRAP-4 का पड़ रहा असर

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में अब भी जहर घुला हुआ है. गुरुवार को दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके बाद जयपुर और चंडीगढ़ का नंबर है, जहां का AQI रीडिंग 235 और 233 दर्ज किया गया. वहीं आइजोल और गुवाहाटी की हवा सबसे शुद्ध दर्ज की गई.

Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. फिलहाल, गुरुवार की सुबह दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया. दिल्ली का औसत AQI 379 के स्तर पर पहुंच गया है. इसके बावजूद एक्यूआई का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. ग्रैप-4 लागू किए जाने के बाद दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार आ रहा है. दूसरी तरफ पूर्वोत्तर के शहर आइजोल और गुवाहाटी की हवा सबसे शुद्ध दर्ज की गई है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार तक देश के पांच प्रमुख शहरों में AQI "खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि आठ शहरों का AQI "मध्यम" श्रेणी में था. केवल दो शहरों को "अच्छा" AQI मिला, और एक शहर को "संतोषजनक" दर्जा प्राप्त हुआ. प्रदूषण से बचने के लिए, विशेषज्ञों ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग पर आधारित जानकारी देने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए हैं, जो लोगों को प्रदूषण के स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में जागरूक करते हैं.

वायु गुणवत्ता के आधार पर प्रदूषण की श्रेणियां:
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-450 गंभीर
450 से ऊपर बेहद गंभीर

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर, लोगों को बाहर जाते समय विशेष सावधानी बरतने और मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. दूसरी तरफ धुंध की मोटी चादर में लिपटी नजर आ रही दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है.

भारत के प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर-

शहर AQI श्रेणी
अहमदाबाद 164 मध्यम (मॉडरेड)
आइजोल 32 अच्छा
बेंगलुरु 104 मध्यम (मॉडरेड)
भुवनेश्वर 150 मध्यम (मॉडरेड)
भोपाल 208 खराब
चंडीगढ़ 233 खराब
चेन्नई 223 खराब
दिल्ली 379 बहुत खराब
गुवाहाटी 42 अच्छा
हैदराबाद 122 मध्यम (मॉडरेड)
जयपुर 235 खराब
कोलकाता 189 मध्यम (मॉडरेड)
लखनऊ 187 मध्यम (मॉडरेड)
मुंबई 154 मध्यम (मॉडरेड)
पटना 205 खराब
रायपुर 116 मध्यम (मॉडरेड)
तिरुवनंतपुरम 57 अच्छा
calender
21 November 2024, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो