Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के धौरा पंचायत में अनोखा मामला देखने को मिला. गांव के लोगों ने मुस्लिम और इसाई व्यापारियों को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने गांव में जो पोस्टर और बैनर लगाए हैं वह अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बैनर में साफ-साफ लिखा हुआ है कि गांव में मुस्लिम और इसाई व्यापारियों का प्रवेश करना बैन है. कृपया आधार कार्ड साथ लेकर आएं.
बताया जा रहा है कि सरपंच की बैठक में यह फैसला गांव वालों की सर्वसहमति से लिया गया है. हालांकि, प्रशासन को जब इस मामले की जानकारी हुई तो गांव की दीवारों पर लगे बैनर और पोस्टर हटा दिए गए. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने बैनर-पोस्टर जब्त कर लिए हैं.
बता दें कि यह पूरा मामला ग्राम पंचायत धौरा बीती का है जहां सरपंच बबलू यादव ने ऐसे पोस्टर लगाने का प्रस्ताव दिया था. ग्रामिण भी उनके इस प्रस्ताव से सहमत हो गए. जिसके बाद बैनर-पोस्टर गांव भर में लगा दिए गए.
गांव वालों का कहना है कि व्यापारियों के धर्म का पता लगाने के लिए उनका आधार कार्ड भी चेक किया जाएगा. चेकिंग के बाद सिर्फ हिंदू व्यापारियों को ही प्रवेश मिल सकेगा. मुस्लिम और इसाई व्यापारियों के लिए गांव में एंट्री बैन हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि देश का माहौल देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि मिशनरियों के माध्यम से देश भर में लव जिहाद और धर्मांतरण कराने जैसे मामले सामने आ रहे हैं जिस वजह से ग्रामीणों की सहमति से यह फैसला लिया गया है.
First Updated : Tuesday, 08 August 2023