Delhi Crime: भजनपुरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मैनेजर के कत्ल की ज़िम्मेदारी 'माया गैंग' ने ली

Delhi Crime: भजनपुरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर ही है. हत्या करने में पांच लोग शामिल थे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • पहले दोनों के बीच हुई थी नोकझोंक

Bhajanpura Murder Case: भजनपुरा हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मर्डर करने वाले 5 लोगों की पहचान हुई है. जिसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि अन्य तीन सहयोगियों की पहचान 23 वर्षीय सोहेल उर्फ ​​बावर्ची, 23 वर्षीय मोहम्मद जुनैद उर्फ ​​बिरयानी और 19 वर्षीय अदनान उर्फ ​​डॉन के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को 29 अगस्त को लगभग 2 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से बिलाल गनी उर्फ मल्लू (18 वर्ष) को पकड़ा गया, गिरफ्तार आरोपी अपने 4 साथियों के साथ मृतक और घायल व्यक्ति के साथ रोड रेज में शामिल था. 

मर्डर से पहले हुई थी नोकझोंक

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात सभी आरोपित गनी के घर पर पार्टी कर रहे थे. बाद में, लगभग रात 10.30 बजे, उन्होंने बाहर निकलने का फैसला किया, पुलिस ने कहा, मोहम्मद समीर और माया के पास पिस्तौल थी. पांचों आरोपी दो अलग-अलग स्कूटरों पर सवार थे और भजनपुरा इलाके की छोटी गलियों में चले गए. वे कुछ स्थानों पर रुके और आखिर में गली नंबर 8/4, सुभाष विहार, भजनपुरा के अंदर चले गए, जो काफी छोटी है.

गली में दूसरी तरफ से आ रहे थे हरप्रीत गिल

इसी दौरान संयोग से हरप्रीत गिल और उनके साथी दूसरी तरफ से आ रहे थे, जिससे रास्ता बंद हो गया. जल्द ही, पांचों आरोपियों ने अमेज़ॅन मैनेजर और उनके साथी के साथ हाथापाई की. कुछ ही देर बाद मोहम्मद समीर ने हरप्रीत गिल और उसके रिश्तेदार पर नजदीक से गोलियां चला दीं, और मौके से भाग गए. जहां हरप्रीत गिल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, वहीं उनके साथी का अस्पताल में इलाज चल रहा था.

calender
31 August 2023, 10:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो