देश की राजधानी में आए दिन आग की खबर आती ही रहती है. वहीं अब शनिवार को दिल्ली के बवाना में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद है. आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. दिल्ली फायर सेवा के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, आग 3 मंजिला फैक्ट्री की ऊपर की दो मंजिलों में आग लगी. ये फैक्ट्री बवाना सेक्टर 5 में है. दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं.
बता दें कि शुक्रवार शाम को दिल्ली के बवाना की एक फैक्टी में भायनाक जिले में आग की घटना सामने आई थी. जिसमें 6 लोग घायल हुए थे. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की पहचान हरवीर सिंह और अशोक कुमार के रूप मे की गई. First Updated : Saturday, 04 November 2023