सीएम केजरीवाल समेत आप पार्टी के कई नेताओं ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की.
हाइलाइट
- सीएम केजरीवाल समेत आप पार्टी के कई नेताओं ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात
राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समय कई नेताओं से मुलाकात कर रहे है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (25 मई) को मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की।
इस दौरान आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की, जो उनके समर्थन से दिल्ली विरोधी अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के संघीय ढांचे की रक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से हम सब मिलकर राज्यसभा में अध्यादेश को हराएंगे।
AAP National Convenor Arvind Kejriwal met with NCP Chief Sharad Pawar, who has committed to the fight against the Anti-Delhi Ordinance with his support. Together, we will defeat the ordinance in Rajya Sabha with the objective of protecting & preserving India's federal structure. pic.twitter.com/ECFQz5D0Aw
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 25, 2023
एनसीपी प्रमुख पवार से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के लोगों के खिलाफ़ मोदी सरकार द्वारा लाया गया काला अध्यादेश हम सबको मिलकर संसद में रोकना है। इस विषय पर आज मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता श्री शरद पवार साहब से मुलाक़ात हुई। एनसीपी और पवार साहब राज्यसभा में दिल्ली के लोगों का साथ देंगे। दिल्ली के लोगों की तरफ़ से मैं एनसीपी और पवार साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। लोकतंत्र को बचाने की ये लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे।
दिल्ली के लोगों के खिलाफ़ मोदी सरकार द्वारा लाया गया काला अध्यादेश हम सबको मिलकर संसद में रोकना है। इस विषय पर आज मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता श्री शरद पवार साहब से मुलाक़ात हुई। एनसीपी और पवार साहब राज्यसभा में दिल्ली के लोगों का साथ देंगे। दिल्ली के लोगों की तरफ़ से मैं… pic.twitter.com/uIVKMhKJPE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2023
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, AAP सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले केजरीवाल ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी।