Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस पर बढ़ाई सुरक्षा, दिल्ली के कई रास्तों को किया गया बंद, जानें क्या है नई गाइडला?इन

Republic Day 2024 : देशभर में आज गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है, ऐसे में दिल्ली के कई नियमों को बदल दिया गया है. तो वहीं नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं आइए जानते हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • परेड के दौरान मेट्रो स्टेशन हुए बंदl 
  • जानें कैसे होगी व्यवस्था?

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की ओर बढ़ेगी, सुबह 9.30 बजे नेशनल वार मेमोरियल इंडिया गेट पर संबंधित समारोह का आयोजन होगा. परेड मार्ग पर व्यापक यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध होंगे सुरक्षा के मद्देनजर रात 10 बजे दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई. कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणंतत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा के बेहद चाक चौबंद बदोबस्त किए हैं. पूरी दिल्ली में पुलिस के 40 हजार पुलिसकर्मी व पैरामिलिट्री केवल नई दिल्ली में सुरक्षा बंदोबस्त में लगाए गए हैं.

परेड के दौरान मेट्रो स्टेशन हुए बंद 

शुक्रवार यानी आज सुबह परेड के दौरान केन्द्रीय सचिवायल, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को बंद रखा जाएगा, सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दोनों स्टेशनों पर यात्री न तो उतर सकेंगे और न ही मेट्रो में सवार हो सकेंगे इस रूट पर मेट्रो समान्य दिन की तरह चलती रहेगी.

जानें कैसे होगी व्यवस्था?

सी-हेक्सागन-इंडिया गेट गुरुवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. गुरुवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात की अनुमति नहीं हैं.

परेड की गति के आधार पर केवल क्रास-ट्रैफ़िक की अनुमति दी गई है, यात्री मंदिर मार्ग तक पहुंचने के लिए मदरसा, लोधी रोड टी-प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड का रास्ता अपना सकते हैं.

पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकाप्टर या विमान से पैराजंपिंग जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर 15 फरवरी तक प्रतिबंध लगा रहेगा.

दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री पहाड़गंज की ओर से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्कल और चेम्सफोर्ड रोड और अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से गुजर सकते हैं.

पूर्वी दिल्ली से वे आइएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज पुल के माध्यम से बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं.

दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री पहाड़गंज की ओर से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्कल, चेम्सफोर्ड रोड और अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से गुजर सकते हैं.

पूर्वी दिल्ली से वे आइएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज पुल के माध्यम से बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं.

दक्षिणी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा करने के लिए लोगों से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया पुल का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है.

गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली अंतरराज्यीय बसों को राष्ट्रीय राजमार्ग -24, रिंग रोड लेना होगा और भैरों रोड पर समाप्त होना हैं. 

ऑटो-टैक्सी बंद 

आज सुबह 7 बजे के बाद परेड के आसपास ऑटो-टैक्सी के जाने पर प्रतिबंध रहेगा, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोका रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग तक, टॉलस्टॉय मार्ग तक टॉलस्टॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग, कस्तूबारबा गांधी मार्ग फिरोज शाह रोड तक, फिरोज शाह रोड से मंडा हाउस तक भगवान, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमणियम भारती मार्ग और सरदार पटेल रोड पर ऑटो-टैक्सी नहीं चलेंगे.

calender
26 January 2024, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो