दिवाली से पहले सख्त हुईं मेयर शैली ओबरॉय, राजधानी को साफ सुथरा करने का दिया निर्देश

Delhi News: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय एक्शन में हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी कर दिवाली से पहले राजधानी को साफ और सुंदर बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि दिवाली से पहले दिल्ली में लगे होर्डिंग्स, वॉलपेपर और स्टीकर हटाए जाएं.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

Delhi News: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय एक्शन में हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी कर दिवाली से पहले राजधानी को साफ और सुंदर बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि दिवाली से पहले दिल्ली में लगे होर्डिंग्स, वॉलपेपर और स्टीकर हटाए जाएं.

इस आदेश के तहत एमसीडी कमिश्नर को प्रोहिबिशन का डिफेंसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट 2007 के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही, अन्य अधिकारियों को भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

त्योहार की भीड़

दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सदर बाजार और अन्य बाजारों से भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शॉपिंग का माहौल

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. करवा चौथ, दिवाली और छठ नजदीक हैं, और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. खासकर शादियों और कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ है. 

बाजारों में उमड़ रही लोगों की भीड़

पारुल जैन, जो पहले करवा चौथ की खरीदारी कर रही हैं, ने बताया कि उनके परिवार वाले दिवाली धूमधाम से मनाते हैं और दोनों परिवार एक-दूसरे को तोहफे देने वाले हैं, इसलिए वह शॉपिंग करने आई हैं. दुकानदारों का कहना है कि त्योहारी सीजन और अच्छा मौसम होने के कारण लोग बाजारों में आ रहे हैं. 

वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ का दृश्य दिख रहा है, लेकिन बाजारों में पुलिस की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.

calender
19 October 2024, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो