PM मोदी के नेतृत्व में आज दिल्ली में होगी बैठक, नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद को लेकर जीतनराम मांझी ने की ये मांग
Nitish Cabinet: नीतीश मंत्रीमंडल को लेकर आज पीएम मोदी दिल्ली में बैठक करने वाले हैं, इस दौरान मंत्रीमंडल के मंत्रियों की सूची बना ली जाएगी. जिसके बाद नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.
हाइलाइट
- बिहार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली पुहंच चुके हैं.
- नीतीश कैबिनेट की बैठक में लोकसभा चुनाव पर भी मंथन किया जाएगा.
Nitish Cabinet: बिहार की सरकार बदलने के बाद अब बहुत सारे निर्णय लिए जा रहे हैं. बता दें कि, बीते 28 जनवरी को सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था. चारों तरफ नीतीश कुमार के बदलने की खबर फैल रही थी. जबकि उसी दिन सीएम नीतीश के साथ 8 मंत्रियो ने मंत्री पद की शपथ ली थी. जिसमें बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता उपस्थित थे. वहीं आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नीतीश कैबिनेट की बैठक होनी है.
दिल्ली में मंत्री पद को लेकर होगी चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी रविवार को राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की मौजूदगी में मंत्रियों की बैठक होनी है. जबकि इस बैठक में उपस्थित होने के लिए बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीते दिन दिल्ली पहुंच चुके हैं.
इस बैठक में मंत्री पद से लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी मंथन किया जाएगा. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह नीतीश मंत्रीमंडल के मंत्रियों की लिस्ट बनाएंगे, इसके बाद नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण करवाया जाएगा.
जीतनराम मांझी की मांग
बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट मंत्रालयों का बंटवारा बीते शनिवार को हो चुका है. इसके बाद जीनतराम मांझी ने एक मांग की है. दरअसल उनका कहना है कि, नीतीश सरकार में उन्हें दो मंत्री चाहिए. जिसके बाद बीजेपी पार्टी परेशान दिख रही है. जबकि जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार को नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बना लिया गया है.
मांझी का कहना है कि, "हम शुरू से कह रहे हैं कि एक निर्दलीय विधायक को एक मंत्रालय दिया जाता है." मांझी ने कहा कि, हमारे पांच विधायक हैं, जिनमें 4 एमएलए और एक एमएलसी हैं. इसलिए हमें दो मंत्री तो जरूर चाहिए.