450 से अधिक फ्लाइट्स और 150 से ज्यादा ट्रेनें लेट...दिल्ली-NCR में कोहरे के कहर से सड़क से आसमान तक थमी रफ्तार

दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है. कोहरे के कहर से सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हुआ है. शनिवार तड़के सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. आईजीआईए एयरपोर्ट पर 470 फ्लाइट्स में देरी हुई. कई ट्रेनों की भी रफ्तार थम गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

देश की राजधानी दिल्ली भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में है. राजधानी शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर से ढक गई. सड़क से लेकर आसमान तक यातायात प्रभावित हुआ है. घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में शनिवार को विजिविलिटी जीरो दर्ज की गई. आईजीआई एयरपोर्ट पर 400 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि 400 से ज्यादा उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. हालांकि, किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया. उधर, 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. हालांकि, भारतीय रेलवे ने रख-रखाव और मरम्मत कार्य सहित अन्य कारणों से ट्रेन रद्द करने की बात कही है.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com के अनुसार, एयरपोर्ट पर 470 फ्लाइट्स में देरी हुई. एयरपोर्ट पर अभी भी विजिबिलिटी कम है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 11 बजे एक पोस्ट में कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वो फ्लाइट के बारे में किसी भी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. शुक्रवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. 10 केंद्रों पर ये 400 से ज्यादा होने के साथ गंभीर श्रेणी में भी दर्ज किया गया. इसमें जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नेहरू नगर, ओखला फेज-2, पटपड़गंज और पंजाबी बाग शामिल है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) का कहना है कि दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.

 

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर

दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इस कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदान इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. इस कारण दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसका असर बस, ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. घने कोहरे की वजह से 150 से ज्यादा ट्रेनें लेट से चल रही हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें कि घने कोहरे की मार को देखते हुए और बढ़ती ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.अभी दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं बीते दिनों मौसम विभाग ने 5-6 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की भी संभावना जताई थी. ऐसे में अगर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती है तो ठंड में और वृद्धि देखने को मिल सकती है.
 

calender
04 January 2025, 07:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो