Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के आज 600 से ज्यादा नये मामले, एक मरीज की मौत
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 600 से ज्यादा नए मामले (Corona Virus Case) सामने आए हैं, जबकि एक लोग की मौत हो गई है।
हाइलाइट
- कोरोना के मामलों में भारी उछाल, 1 दिन में मिले 600 से ज्यादा संक्रमित
- दिल्ली में कोरोना के आज 600 से ज्यादा नये मामले, एक मरीज की मौत
Corona in Delhi: पुरे भारत में कोरोना वायरस एक फिर से अपना खौफ बना लिया है। जिससे लोगों में दहशत का मौहाल भी बन गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई। दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 600 से ज्यादा नए मामले (Corona Virus Case) सामने आए हैं, जबकि एक लोग की मौत हो गई है। हालांकि, मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 (Covid-19) से नहीं हुई है। अगर कोरोना वायरस (Corona Virus) से स्वस्थ होने की बात करें तो 340 संक्रिमत मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस से सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2060 हो गई है।
वहीं अगर महाराष्ट्र की बात करे तो पिछले 24 घंटों में 803 नए केस सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया है। अब भी यहां सक्रिय केस 3,987 हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
बुधवार को लगातार दूसरे दिन 500 के पार केस-
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए । 10% उछाल के साथ संक्रमण दर 26.54% पहुंच गई है। मतलब साफ है कि बुधवार को 100 की जांच करने पर 26 लोग कोरोना से संक्रमित मिल हैं।
गाजियाबाद में भी बढ़े मरीज-
बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच बच्चे, 20 युवा और 6 बुजुर्ग शामिल हैं। संक्रमितों में 18 पुरूष और 13 महिलाएं शामिल हैं। 10 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक सक्रिय मरीजों की संख्या 72 से बढ़कर 93 हो गई है। एक मार्च से लेकर अब तक जिले में 215 संक्रमित मिल चुके हैं।
गुरुग्राम में इस साल कोरोना से हुई पहली मौत-
पिछले वर्ष 28 अक्टूबर के बाद गुरुग्राम में इस साल गुरुवार को कोरोना से पहली मौत हुई है और 27 अगस्त के बाद 179 नए कोरोना मरीज मिले। 94 स्वस्थ हुए तो संक्रमण दर 9.10 दर्ज की गई। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है।