Delhi AQI Today: दिसंबर के पहले दिन सबसे प्रदूषित शुरुआत, दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर हुई बहुत खराब

Delhi AQI Today: दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगा है. शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 372 दर्ज किया गया.

calender

Delhi AQI Today: एक बार फिर से दिल्ली की हवा में जहर फैलने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एक्यूआइ) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 372 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. अगर 2016 से देखें तो दिसंबर के पहले दिन एक्यूआइ इससे ज्यादा यानी 403 रहा था. एक दिन पहले की तुलना में कुछ सुधार तो हुआ लेकिन हवा खराब श्रेणी में ही रही. इसमें 26 अंकों का सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में ही बनी हुई है. 

इन इलाकों में हवा 'गंभीर श्रेणी में

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सामने आई थी. वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार बदलाव हो रहा है. बीते दिन यानी दिसंबर महीने के पहले दिन ही दिल्ली की हवा बहुत प्रदूषित रही. दिल्ली के चार इलाकों की बात करें तो इसमें 4 जगहों पर AQI 400 से ज़्यादा रहा. विवेक विहार में 428, वहीं, बृहस्पतिवार को 18 इलाकों की हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. 
 
हवा साफ है, कैसे पता चलता है?

मानकों कों के अनुसार, हवा को स्वस्थ श्रेणी में तब रखा जाता है जब ये पीएम 10 का स्तर 100 से कम हो और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम हो. दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 280 और का स्तर शुक्रवार शाम चार बजे पीएम 2.5 174 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था. यानी हवा में प्रदूषक कणों का औसत स्तर ढाई गुना से भी ज्यादा है. 

कुछ सालों में एक दिसंबर को प्रदूषण का स्तर  

दिल्ली में अगर 2016 से देखें तो 2016 में प्रदूषण का स्तर  403 था, 2017 में 343, 2018 में 306, 2019 में 250 दर्ज किया गया. 2020 की बात करें तो इस दौरान 367, 2021 में 370, 2022 में 368, वहीं, अगर हाल के साल की बात करें तो 2023 में वायु प्रदूषण का स्तर 372 दर्ज किया गया.  First Updated : Saturday, 02 December 2023