दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पास हो गया. इसको लेकर सदन में वोटिंग करायी गयी है, जिसके बाद पास कर दिया गया है. लोकसभा की कार्यवाही कल 4 अगस्त तक के लिए स्थगित की गई.
AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू को आसन पर कागज फेंकने के कारण लोकसभा के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रस्ताव पेश किया. स्पीकर ओम बिरला ने फैसले की घोषणा करने से पहले सदन की मंजूरी मांगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, "I.ND.I.A गठबंधन के बाद भी, PM मोदी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. सभी बिल महत्वपूर्ण हैं और आपको सदन में उपस्थित रहना चाहिए था. इसके बाद (दिल्ली सेवा बिल) बिल पास हुआ तो गठबंधन टूट जाएगा."
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सेवाएं हमेशा केंद्र सरकार के पास रही हैं. SC ने दी व्याख्या...1993 से 2015 तक किसी भी मुख्यमंत्री ने लड़ाई नहीं लड़ी. कोई लड़ाई नहीं हुई क्योंकि जो भी सरकार बनी उनका लक्ष्य सेवा करना था." जनता। अगर सेवा करने की जरूरत है तो लड़ने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन अगर उन्हें सत्ता चाहिए तो वे लड़ेंगे." First Updated : Thursday, 03 August 2023