Mukherjee Nagar Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित Girls PG में लगी भयंकर आग, सभी 35 लड़किया सुरक्षित

Mukherjee Nagar Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रात के समय बुधवार 27 सितंबर को एक गर्ल्स PG हॉस्टल में आग लगने की खबर मिली है, जिसमे दमकल की 20 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

 Mukherjee Nagar Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में रात के समय बुधवार 27 सितंबर को एक गर्ल्स PG हॉस्टल में आग लगने की खबर मिली है, जिसमे दमकल की 20 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं. आग इस कदर लगी थी कि पहले 7 गाड़िया आई फिर 12 उसके बाद 20 दमकल की गाड़ियां आई है और  अब आग बुझा ली गई है. 

दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक, आग पूरी तरह से बुझ गई है, वहां करीब 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं. ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.

दिल्ली CM ने आग को लेकर दिए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट (X) पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है. ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें. मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ.

DCP (उत्तर पश्चिम जिला) जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि, "करीब 7:45 पर आग लगने की कॉल आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर तुरंत पहुंचे. जितने भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सुरक्षित हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन इसकी जांच की जाएगी. फायर सेफ्टी के उपकरणों की भी जांच की जाएगी."

दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि, "हमें जब आग लगने की सूचना मिली तो हमने कुल 20 गाड़ी भेजी. यह ऑपरेशन करीब 1 घंटा चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं. आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. कोई बच्ची फंसी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है."
 

calender
27 September 2023, 10:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो