नई दिल्ली: खाकी वर्दी हुई फिर से शर्मसार, दिल्ली पुलिस के चार कांस्टेबल ने की कारोबारी के घर 10 लाख रुपए की लूट

एक कारोबारी के घर में 10 अप्रैल को देर रात में 4 दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जबरन घुस आये और उनके घर से 10 लाख 50 हज़ार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने जाँच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जाँच जारी है।

हाइलाइट

  • 10 अप्रैल को एक कारोबारी (businessman) के घर में करीबन 10 लाख , 50 हज़ार रुपयों की लूट की थी

दिल्ली जिसको राष्ट्रीय राजधानी भी कहा जाता है, वहां खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कारोबारी (businessman) के साथ की गयी लूट के चलते 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें, की बीते 10 अप्रैल को एक कारोबारी (businessman) के घर में करीबन 10 लाख , 50 हज़ार रुपयों की लूट की थी जिसका खुलासा अब सागरपुर थाना पुलिस ने कर दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी की इस लूट में आरोपी विजय वर्मा, मंजेश राणा, दीपक यादव, अंकित कसाना शामिल रहे। यह सभी आरोपी पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं यह सभी साल 2020 में अनुकंपा (compassion) के आधार पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। बताया गया है की इसमें 3 आरोपी तो दिल्ली पुलिस की आठवीं बटालियन में तैनात है और एक पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में तैनात है। 

पुलिस उपयुक्त मनोज सी (Police Apt Manoj C) ने जानकारी दी की सागरपुर थाना पुलिस को 10 अप्रैल की रात एक कारोबारी (businessman) ने लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया था की देर रात उसके घर पर अचानक से कुछ लोग जबर्दस्ती घुस गए, वह खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मी बता रहे थे। जिसके बाद वह घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपए लूट ले गए। 

पीड़ित कारोबारी के शिकायत करने पर सागरपुर थाना SHO इंस्पेक्टर के. बी. झा (Of. B. Jha) की टीम ने पूरे मामले की जाँच की। उन्होंने CCTV फुटेज को खंगाला जिसमें उस कार का पता लगाया। जिससे वह सभी आरोपी आये थे। जिसके बाद पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये पहले एक आरोपी तक पहुंच जिसका नाम मनीष बनाया गया है। आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों ने बताया की कारोबारी के पास अक्सर घर में काफी नगदी रहता है। 

calender
23 April 2023, 12:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो