New Year 2025: नए साल का जश्न...31 दिसंबर की रात कनॉट प्लेस में एंट्री पर रहेगी रोक, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है. शराब पीकर गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. विशेष पार्किंग एरिया निर्धारित किए गए हैं.

calender

आज 31 दिसंबर साल 2024 का अंतिम दिन है. नए साल के आगाज में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. ऐसे में नए साल के स्वागत में जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के आगमन तक अपने चरम पर रहेगा. 31 दिसंबर को जश्न के लिए दिल्ली समेत देशभर में लोगों ने अपनी-अपनी प्लानिंग कर रही है. इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी न्यू ईयर ईवनिंग पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी. वहीं, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी योजना बना ली है.

अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किया तो नए साल का पहला दिन आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. न्यू ईयर ईव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को हिदायत दी कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई, सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ट्रैफिक के खास इंतजाम

नए साल के जश्न को लेकर कनॉट प्लेस में हर साल की तरह भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर खास इंतजाम किए हैं. ऐसे कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने सीपी आने वाले वाहनों के लिए पहले से ही पार्किंग एरिया तय कर दिए हैं.

'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेगी पार्किंग

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

इंडिया गेट इलाके में लागू रहेंगे वाहनों पर प्रतिबंध

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह के यातायात के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक यातायात व्यवस्था की है. ज्यादा पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

विशेष जांच

इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंडिया गेट पर पार्किंग स्थान की कमी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है. First Updated : Tuesday, 31 December 2024