Rahul Gandhi: लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, यह झूठ है, पीएम इस पर बात करें- राहुल
Rahul Gandhi: लद्दाख पर राहुल गांधी ने एक बार फिर से बात की है. जिसमें उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, वह झूठ है.
हाइलाइट
- 28 अगस्त को चीन ने अपने स्टैंडर्ड मैप का 2023 संस्करण जारी किया था
Rahul Gandhi: चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण पर कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ''मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, वह झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है. यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने ज़मीन छीन ली है. प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए.''
#WATCH मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए: चीन सरकार द्वारा जारी… pic.twitter.com/NQhYbcB1vn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली से कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं. इस पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की उपस्थिति में महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण योजना - गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेगी."
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली से कर्नाटक के लिए रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की उपस्थिति में महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण… pic.twitter.com/GFsybe5g3e
चीन का दावा?
28 अगस्त को चीन ने अपने स्टैंडर्ड मैप का 2023 संस्करण जारी किया था. जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना इलाका बताया है. इसके साथ ही इसमें ताइवान और दक्षिणी चीन सागर पर दावा करते हुए दूसरे क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब
इस मामले पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने एक इंटरव्यू में चीन पर बात करते हुए कहा कि जो क्षेत्र उसके नहीं हैं, उसे भी अपना बताने की चीन की पुरानी आदत है. भारत के कुछ हिस्सों के साथ नक्शा जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा. हमारी सरकार इस बारे में एकदम साफ है. बेतुके दावे करने से दूसरे का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता.''